ग्रेटर फरीदाबाद के निवासी रविवार को करेंगे प्रदर्शन।
CITYMIRRORS-NEWS-जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार द्वारा ग्रेटर फरीदाबाद की अनदेखी किए जाने से ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों में काफी नाराजगी है। ग्रेटर फरीदाबाद एसोसिएशन क्षेत्र के लोग और स्थानीय लोग रविवार को प्रदर्शन करेगें। इस दौरान ग्रेटर फरीदाबाद के निवासी दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास जमा होंगे और शांति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रधान प्रमोद मनोचा ने कहा कि सेक्टर में सीवर लाइन का कार्य पांच साल से अधूरा पड़ा है। इसकी वजह से सोसायटी से निकलने वाले सीवर के पानी को खुले स्थान पर मजबूरी वश छोड़ा जा रहा है। इसके बनने से ग्रेटर फरीदाबाद के 30-40 हजार नागरिकों को लाभ मिलेगा। हम जिला प्रशासन से मांग करेंगे कि सेक्टर-75 से 89 के बीच-बीच में अधूरे पड़े सड़क निर्माण के कार्य को पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाए। जिन बिल्डरों ने फ्लैट की 90 से 95 प्रतिशत तक राशि लेकर अभी तक फ्लैट का कब्जा ग्राहक को नहीं दिया है, उनकी संपत्ति कुर्क करके अधूरे पडे़ कार्य को सरकार पूरा कराए। जिन बिल्डरों ने फ्लैटों की रजिस्ट्री रोकी हुई है, उनको रजिस्ट्री जारी करने के आदेश दिए जाएं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की लाइन नहीं बिछाई है। ऐसे में बिल्डरों अनुचित तरीके से बो¨रग करके भूमिगत जल उपलब्ध करा रहे हैं। यह एक प्रकार का भूमिगत जल का दोहन है। इसके अलावा ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली घर, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदि मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।