रोड शों में जिस गाड़ी में बैठे सीएम उसमें लगा तिरंगा झंडा उल्टा, मेयर को जीप में न बैठाकर नियमों को पलटा।
CITYMIRRORS-NEWS-मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बहुप्रतीक्षित रोड शो का आगाज शाम 5 बजे श्री बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुरु हुआ। लेकिन रोड शो में जिस गाड़ी पर सीएम मनोहर लाल बैठे थे। उस जीप में लगा तिरंगा झंडा उल्टा लगा था। जो कि करीब काफी देर तक रहा । जब मीडिया को इसकी भनक लगी तब जाकर सुरक्षाकर्मियों ने फटाफट उसके ऊपर कवर डाल दिया गया। कुल मिलाकर इसका फोटो और विडियों सोशल मीडिया में तुरंत वायरल भी हो गया। वहीं रोड शो में शहर की प्रथम नागरिक मेयर सुमन बाला पैदल चल रही थी। जबकि सीएम के साथ सभी विधायक जीप मे बैठे दिखाई दिए। मेयर ने कई बार जीप चढ़ने का प्रयास भी किया ।लेकिन किसी ने भी उन्हें चढ़ने के लिए जगह नहीं दी। मेयर काफी देर तक पैदल चलती रही। लेकिन इस और किसी का भी ध्यान उनके ऊपर नहीं गया। जबकि सीएम के अागे आगे मेयर चल रही थी। रोड शो से पहले सीएम का हेलीकॉप्टर राजा नाहर सिंह क्रिकेट मैदान में उतरा । इस दौरान कई गाड़ियां ग्राउंड में चलने से पूरा ग्राउंड ही खराब हो गया। जगह जगह टायर के निशान से पीच तक को खराब कर दिया। रोड शो में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, उद्योग मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक मूलचंद शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के साथ खुली जीप में सवार दिखाई दिए। मुख्यमंत्री बड़खल विधानसभा के 15 मुख्य स्थानों से गुजरे। देर शाम तक चले रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने सहयोगियों के साथ एनआईटी 4-5 चौक, बीके चौक, बीकानेर स्वीट्स चौक, केएल मेहता रोड, कल्याण सिंह चौक, सन्तों का गुरुद्वारा, फावड़ा सिंह चौक, एनएच मार्किट, एनआईटी 1-2 चौक, भाटिया सेवक समाज, रामायण मार्ग, एनआईटी 2, एनआईटी 3 तक पहुंचे।