रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद ईस्ट ने इंस्टलेशन सेरेमनी धूमधाम से मनाई।
CITYMIRRORS-NEWS-रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद ईस्ट की ओर से नीलम बाटा रोड स्थित एक होटल में इंस्टलेशन सेरेमनी धूमधाम से मनाई। इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि चौधरी व डीजी विनय भाटिया मुख्यातिथि रहे। सीए तरुण गुप्ता के नेतृत्व में नई टीम का गठन हुआ। इसकी अध्यक्षता पैटर्न केसी लखानी ने की।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए तरुण गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य स्वर्ग प्रोजेक्ट को 5 गांव में कामयाब करना है। जिसमें कि हेल्थ, सीनियर सिटीजन क्लब, महिलाओं व लड़कियों के लिए सिलाई केंद्र, लड़कियों के लिए लाइब्रेरी, सरकारी स्कूल को हैपी स्कूल बनाना है। इसके अलावा एफआईए के साथ मिलकर एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर एफआईए परिसर में खोला जाएगा। इस पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पुराने कार्यों में तेजी लाई जाएंगी। डीसी रवि चौधरी ने कहा कि हर मेंबर को हक है कि प्रेजीडेंट एंड टीम से पैसों का हिसाब मांग सकता है। कार्यक्रम के दौरान राजीव महाजन डीजीएम होंडा मोटर्स, रोहित जैन, डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के चेयरमैन सहित पांच नए मेंबरों को क्लब की सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर सेक्रेटरी वेद अधलक्खा, वाइस प्रेजीडेंट राजेश महाजन, जाइंट सेक्रेटरी विक्रम वशिष्ट, प्रेजीडेंट इलेक्ट विनायक गोलाटी सहित अनेक मेंबर मौजूद थे।