नामी गिरामी’ स्कूल बस के चालक ने जल्दी के चक्कर में रेड लाइट पर सड़क क्रॉस कर रही स्कूल वैन और कार में टक्कर मारी
CITYMIRRORS-NEWS-गुरुग्राम के रेयान स्कूल में छात्र प्रद्मुन की हत्या के बाद स्कूलों में सुरक्षा को लेकर बड़े स्तर पर सवाल उठ रहे हैं। एक और जहां पैरेंट्स की चिंताएं बढ़ गई है। वहीं स्कूलों में इतनी खामियां देखने को मिल रही है। जिसके बाद शहर फरीदाबाद में कई स्कूलों के ऊपर सवाल उठने लगे है। शहर की ट्रैफिक पुलिस ने स्कूलों में चलने वाली बसों, वैन और ऑटों की चेकिंग के लिए अभियान भी चला रही है। चेकिंग के दौरान काफी कमियां भी मिल रही है। ट्रैफिक पुलिस रोजाना ही 20 से 25 चलान भी काट रही है। ऐसे में शुक्रवार की सुबह स्कूल बस का चालक ने जल्दी के चक्कर में घटना को अंजाम दिया । एेसी घटनाएं स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। शुक्रवार की सुबह 4 विद्यार्थियों को लेकर जा रही निजी स्कूल बस के चालक ने जल्दी के चक्कर में सेक्टर 12-बीपीटीपी रोड पर नियंत्रण खो दिया। बस ने सेक्टर-15 की रेड लाइट पर सड़क क्रॉस कर रही स्कूल वैन को टक्कर मार दी। इसके बाद चौक पर खड़ी एक कार को भी ठोक दिया। स्कूल वैन में भी बच्चे बैठे हुए थे। गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई।सीनियर सिटीजन यशपाल दत्ता ने बताया कि उनका बेटा शैंकी सुबह कार लेकर जा रहा था। अनियंत्रित बस ने उनकी कार में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। शैंकी ने पिता को इसकी सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे। यशपाल के मुताबिक स्कूल का ट्रैफिक मैनेजर मौके पर पहुंच गया था। उसने मौजूद लोगों से कहा था कि लेट होने के कारण चालक तेज गति से बस चला रहा था और उसने बस से नियंत्रण खो दिया। घटना के बाद बच्चों को दूसरी बस से भिजवाया गया। इस संबंध में पुलिस ने अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया है। बता दें कि गुरुग्राम के रेयान स्कूल में छात्र प्रद्मुन की हत्या के बाद स्कूलों में सुरक्षा को लेकर बड़े स्तर पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में यह घटना स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है।