‘आटा चक्की वाले’ के बेटे ने जेईई एडवांस में 33वां रैंक हासिल कर हरियाणा का नाम रोशन किया।
CITYMIRRORS-NEWS-जेईई अडवांस्ड एग्जाम में फरीदाबाद के स्टूडेंट्स जतिन लाम्बा ने 33वां रैंक हासिल कर शहर और हरियाणा का नाम रोशन किया है । उनके पिता ‘आटा चक्की का काम करते है। अपने बेटे द्वारा जेईई एडवांस में 33वां रैंक हासिल करने पर राजेश लाम्बा को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। जतिन ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास द्वारा 21 मई को आयोजित की गई जेईई एडवांस परीक्षा 2017 का परिणाम रविवार को सुबह 10 बजे घोषित किया गया रविवार को 35 हजार परीक्षार्थियों की ऑल इंडिया रैंक जारी की गयी| जिसमें मूलरूप से फरीदाबाद के जतिन लाम्बा ने पूरे देश में 33वां रैंक हासिल किया है | जतिन के पिता राजेश लाम्बा दिल्ली के पंजाबी बाग़ में आटा चक्की चलातें हैं| इससे पहले जतिन ने जेईई मैन्स में 566 रैंक हासिल कर चुकें हैं, और बोर्ड की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था | ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-81 में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले जतिन लांबा के पिता के अनुसार जतिन शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रहे। जेईई एडवांस क्वालिफाई करने के बाद अब वह आइआइटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। जतिन का मानना है कि संघर्ष के लिए सतत प्रयास करने की आवश्यकता होती है। सफलता किसी सुविधा और संसाधन की मोहताज नहीं है।