वैश्य समाज सै 28,29,30,31 द्वारा आयोजित तीज़ महोत्सव धूमधाम से मनाया।
CITYMIRRORS-NEWS-वैश्य समाज सै 28,29,30,31 द्वारा आयोजित तीज़ महोत्सव में सैंकड़ों की संख्या में समाज के पुरुषों, महिलाओं,युवक,युवतियों व बच्चों ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भरपूर आनंद लिया।सेक्टर 21डी स्थित अग्रसेन मन्दिर में आयोजित इस फन कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष डी के माहेश्वरी ने की जबकि संचालन महासचिव बी आर सिंगला ने किया। समाज के वरिष्ठ व कनिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रतियोगिताओं में जज की भूमिका निभाई। उमश भरी गर्मी के बावजूद 500-600 जनों ने अपनी प्रविष्टियां करा के सक्रिय भाग लिया।पहली प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस में प्रथम अम्बिका अग्रवाल व् द्वितीय अक्षत जैन रहे।पेपर पर दौड़ में बी आर सिंगला प्रथम जबकि बाकी सभी प्रतिभागी दौड़ से आउट हो गए।मेहँदी रचे हाथ में विदुषी पहले स्थान पर और त्रिशला दूसरे पर रही।अन्नाज बीनना में सीनियर सिटीजन प्रह्लाद अग्रवाल प्रथम व् दूसरे पर बलराज गुप्ता।लेडीज दौड़ में दिया अग्रवाल फर्स्ट तथा कौशल द्वितीय।कपल गेम में पहले पर पूजा व् आदेश की जोड़ी तथा दीप्ती व् मयंक की जोड़ी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।म्यूजिकल चेयर में रूचि प्रथम जबकि श्वेता दूसरे पर रही।अल्प समय मेमोरी टेस्ट में वंशीता गोयल व् अम्बिका अग्रवाल विजेता बनी।गेंद फैंको में अक्षित गुप्ता व् तरुण विजयी हुए।उल्टी दौड़ में वंशीता गोयल व् वेदांत गोयल जीते। लिखित प्रश्रोत्तरी में प्रथम पवन गोयल व् द्वितीय विनेश अग्रवाल ने बाज़ी मारी। टाइमर के साथ आधिकाधिक जेवेलरी पहनने में प्रियंका व् अंजलि ने प्रतियोगिता जीती।तंबोला गेम में भी महिलाओं ने सर्वाधिक इनाम जीते।समाज की टीम वैश्य के सदस्यों द्वारा सभी विजेताओं को तालियों की गड़गड़ाहट में प्राइज वितरित किये।अध्यक्ष् माहेश्वरी जी ने सफल आयोजन के अंत में सभी का धन्यवाद कर रात्रि भोजन के लिए आमंत्रित किया।महोत्सव को सफल बनाने में बलराज गुप्ता,नानक चन्द अग्रवाल,विष्णु गुप्ता, विनेश अग्रवाल,पवन गोयल,एस के अग्रवाल,टी पी माहेश्वरी,पी डी गर्ग,प्रह्लाद अग्रवाल, डी के जैन,ललित खण्डेलवाल, अमरीश गोयल,अरुण गुप्ता,कपिल गर्ग दिलीप पोड़वाल,एस के रावत,सुनील अग्रवाल आदि का ने विशेष भूमिका अदा की।