सीएम विंडों में शिकायत डालने की दी धमकी ,तब जाकर आई पुलिस।
CITYMIRRORS-NEWS-न्यू भारत कॉलोनी में रात के समय एक घर से चोरों ने करीब 8 लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया । जिस घर में यह घटना हुई उस समय घर में चार लोग मौजूद थे। परिवार को इसकी जानकारी वारदात के अगले दिन सुबह के समय लगी । जब घर का एक सदस्य सो कर उठा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। परिवार के सदस्य गौरव वशिष्ठ ने बताया कि वह और उनकी वाइफ एक कमरे में सोए हुए थे। एक कमरे में मम्मी पापा थे। सुबह जब इस घटना के बाद घर की अलमारी खुली हुई थी वहीं बेड और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरो ने घर से तीन सोने की अंगुठी कैश 88 हजार तीन सोने के टॉप्स दो सोने की चैन तीन सोने के कंगन दो घड़ी और चांदी की पाजेब सहित करीब 8 लाख का माल चोरी करके ले गए । चोरी के बाद जब पुलिस को बुलाने के लिए 100 नंबर डायल किया गया । तो किसी ने फोन नहीं उठाया । और जब थाने में फोन किया ताे पुलिस ने मेरा एरिया नहीं है। पल्ला छाड़ते हुए कहना शुरु कर दिया कि यह दूसरे थाने मामला है। ऐसे में काफी देर के बाद जब पुलिस को सीएम विंडों में शिकायत डालने की धमकी दी । तब जाकर पुलिस हरकत में आई । और मौके पर पहुंची । इस दौरान कांग्रेस के सीनियर लीडर बलजीत कौशिक भी मौके पर पहुंचे । उन्होंने भी पुलिस से तुरंत इस पर कारवाई करने का आदेश दिया। गौरव ने बताया कि पुलिस ने पहले तो एफआइआर करने में काफी देर लगाई। जब कि सरकार दावा करती है कि पुलिस प्रशासन तुरंत कारवाई करती है। आज इस घटना को चार दिन हो गए है। लेकिन अब तक चोरों का कुछ भी पता पुलिस नहीं लगा पाई है।