केन्द्रीय राज्यमंत्री ने वार्ड-26 के लोगां को करोड़ो रूपये के विकास कार्यो की सौगात दे दी है। अजय बैंसला
citymirrors-news-केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने पार्षद अजय बैंसला के वार्ड-26 के 44 फुट रोड़ टीटू कालोनी पुल और स्प्रिगंफील्ड कालोनी में आरएमसी सडक़ो का उदघाटन कर वार्ड में करोड़ो रूपये के विकास कार्यो की झड़ी लगा दी है। केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने लगभग 1 करोड़ 29 लाख रूपये की लागत से टीटू कालोनी,आगरा नहर के सामने नाले के ऊपर बनने वाले पुल का नारियल तोडक़र शुभांरभ किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी,पार्षद अजय बैंसला,पूर्व सरपंच उमेश शर्मा,पूर्व चेयरमेन सुभाष वीर,खेड़ी मण्डल अध्यक्ष मनोज वशिष्ठ,युवा भाजपा नेता एडवोकेट बिजेन्द्र शर्मा, बिजेन्द्र बाल्मीकि मुख्य, रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भाजपा ने जो वायदे जनता से किए है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि नहरपार की जनता ने हमेशा उनका साथ दिया है इसलिए वो इस क्षेत्र का भरपूर विकास करवाएंगें जिससे कि यह क्षेत्र सुन्दरता और खुशहाली के मामले में सबसे आगे होगा। उन्होनें कहा कि भाजपा का नारा है सबका साथ सबका विकास। भाजपा शासन में हर वर्ग सुखी और अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इस पुल के बन जाने से शिव शक्ति कालोनी,टीटू कालोनी,धीरज नगर,अजय नगर,गिराधावर एन्कलेव,सांई नगर,यमुना इन्कलेव-1-2-3,बीपीएल कालोनी,सूरदास कालोनी,हरकेश नगर और गांव तिलपत के लाखों लोगों की दिनचर्या ही बदल जाएगी। इससे लोगों के पैसे की बचत तो होगी ही साथ ही साथ समय की भी बचत होगी। उन्होनें कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटट्र के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास की नई ऊचाईयों को छू रहा है। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की हमेशा से यह मांग रही है कि इस नाले पर पुल बनाया जाए ताकि आवागमन आसान हो सके। उन्होनें कहा कि जनता ने जिस आत्मविश्वास से भाजपा और मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर को वोट दिया था यह उसी का ही नतीजा है कि आज चारो और नई सडक़े,पानी और सीवरेज की नई लाईने,पार्क,सामुदायिक भवन जैसे विकास कार्य जोरो शारों से चल रहे है। इसके अलावा केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने स्प्रिंगफील्ड कालोनी में 80 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 17 आरएमसी रोड़ का नारियल तोडक़र शुभांरभ किया।
इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुजर का आरडब्लूए प्रधान व अन्य गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए चौ..कूष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में लाने में जितना योगदान उनका है उससे भी कहीं अधिक मेरे संसदीय क्षेत्र के लोगों का है जिनके एक वोट की बदौलत वे केन्द्र की कुर्सी पर आसीन हुए। इस मौके पर अजय बैंसला ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से फरीदाबाद का चहुंमुखी विकास हो रहा है जिसका यहां की जनता तहे दिल से धन्यवाद करती है। उन्होनें कहा कि वार्ड-26 के लोगों को अच्छी सडक़े,स्वच्छ पानी,बिजली की सुचारू सप्लाई,सुन्दर पार्क,अच्छी सीवरेज व्यवस्था देने के लिए वे हमेशा ही कृतसकंल्प है। उन्होनें कहा कि वार्ड के विकास में उन्हें चौ.कृष्णपाल गुर्जर का पूरा सहयोग मिल रहा है और आने वाले समय में उनका वार्ड और वार्डो के लिए मिसाल साबित होगा। इस अवसर पर सूरन सिंह,नितिन बैंसला,केशव,विनोद नागर,चन्दशेखर झा,अनिल,डा.केपी सिंह,भूपेन्द्र,सतबीर,सतपाल भाटी इत्यादि सैकडों लोग मौजूद थे।