पौधा रोपण का कार्य एक बहुत ही पुनीत कार्य है। प्रदीप राणा
CITYMIRRORS-NEWS-राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 के प्रांगण में प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत की अध्यक्षता में वन महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर सेक्टर 55 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदीप राणा, कवि देवेंद्र कुमार व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । प्रदीप राणा ने कहा कि पौधा रोपण का कार्य एक बहुत ही पुनीत कार्य है इसके माध्यम से हम अपनी धरा को सुंदर बनाते हैं वहीं अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखते हुए मानव के जीने योग्य बनाते हैं । श्री राणाा ने व्य्कतिगत स्तर व रेजिडेंट वेलफेयर ऐसोसियेसन की ओर से इस नवोदित विद्यालय के विकास में हर प्रकार का सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया । विद्यालय के सभी प्राध्यापकों व छात्र -छात्राओं ने एक-एक पौधे को गोद लिया व अपने पौधों की देखभाल करते हुए बड़ा करने का संकल्प लिया । देवेन्द्र कुमार ने कविताओं के माध्यम से छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर पंकज तुली,संदीप सिंह,सरदार गुरमीत सिंह, प्रकाश बिष्ट,ठाकुर विजयपाल सिंह व विद्यालय के प्राध्यापक बृजेश शर्मा, पंकज कुमार, मनीष कुमार, वसीम अहमद, सुनित यादव आदि ने उत्सापूर्वक बढ-चढकर सहभाग किया ।