जनता का प्यार और समाजसेवा उनका पहला मकसद है। रवि सोनी
CITYMIRRORS-NEWS- सोमवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में 58 करोड़ रूपये और बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 195 करोड़ रूपये से पूरी होने वाली विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आक्रामक रूप में नजर आये थे और उन्होंने विपक्ष पर जमकर प्रहार भी किया था। ऐसे में इस घोषणा के बाद विपक्ष पार्टियों की बोलती बंद हो गई है। वहीं दोनों विधानसभा में विकास का पहिया और तेज गति से दौड़ने लगा है। बल्लभगढ़ में तो सबसे ज्यादा रुके हुए कामों को जैसे सीएम संजीवनी दे गए है। वॉर्ड नंबर -4 के समाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले समाजसेवी रवि सोनी इस घोषणा के बाद वह काफी खुश है। उन्होंने कहा है कि वह और उनकी पत्नी मधु सोनी सरकार द्वारा होने वाले विकास कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुुंचाने का काम करेंगे। वही क्षेत्र में बिजली ,पानी ,सीवर की समस्या और साफ पीने का पानी जैसे समस्याओं को प्रशासन के सामने अवगत कराने और उसके समाधान का काम करेंगे। सीएम मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार जरुरतमंद मां बहनों को घर में गैस चूल्हा मिले । इसके लिए अपन क्षेत्र में प्रचार कर गैंस चूल्हा दिलाने का काम भी करेंगे। रवि सोनी ने बताया कि दो दिन पहले ही उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रोजक्ट पंक्षी अभियान चलाकर पर्यावरण और जीवों को बचाने की जो मुहिम चलाने का अलख जगाया था। उसको आगे बढ़ते हुए मैने अपने वॉर्ड में लाेंगों को घर घर जाकर मिट्टी का बर्तन देकर इस अभियान को आगे बढ़ाने के प्रयास किया है। वहीं आने वाले मानसून के सीजन में लोगों को पौधे बांटने का अभियान चलाकर पर्यावरण को बचाने का काम करेंगें। उन्होंने बताया कि जनता का प्यार और समाजसेवा करना उनका पहला मकसद है।