शहर में कई जगहों पर हो रहा है। अवैध निर्माण और कब्जा।
CITYMIRRORS-NEWS-एनआइटी-5 नेशन हट्स में रविवार रात चार मंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से उसमें सवार तीन महिलाओं व दो युवतियों के घायल होने के बाद परिजनों ने एनआइटी-5 थाना पुलिस को बिल्डर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है। जिस इमारत में घटना हुई उसके सामने एक और चार मंजिला इमारत है। उसमें लगी लिफ्ट भी पिछले दिनों बीच में रुक गई थी। सोमवार को उस इमारत में बने फ्लैट्स में रह रहे लोगों ने लिफ्ट की बजाय सीढि़यों का प्रयोग किया।
शहर में कई जगहों पर हो रहा है। अवैध निर्माण और कब्जा।
एनआइटी-5 नेशन हट्स में रविवार रात चार मंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से उसमें सवार तीन महिलाओं व दो युवतियों के घायल होने के मामले नगर निगम की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। आखिर रिहायशी क्षेत्र में जब तीन मंजिल की परमीशन है तो चार मंजिला इमारत का नक्शा कैसे पास हुआ। नगर निगम के कार्यशेली पर भी प्रश्न चिंह लग गया है।भ्रष्ट नगर निगम की एक बार फिर पोल खुल गई है। पूरे शहर में कई जगहों पर धडल्ले से अवैध कब्जे हो रहे है। लेकिन प्रशासन सोया हुआ है। नीलम बाटा रोड, रेलवे रोड पर कई होटल खुले हुए है। जिनकी पूरी की पूरी पार्किंग रोड पर लगती है। और तो कई बार इनके कारण सड़क पर जाम भी लग जाता है। नोट और पहुंच के बल पर इन होटल चालकों ने लाइसेंस भी प्राप्त कर रखा है। ऐसे में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मुकेश सोलंकी ने इमारत के नक्शे की जांच करने की बात कही है। जो कि सिर्फ एक छलावा भर दिखाई देती है। एनआइटी पांच,दो,तीन,एक नंबर में चार मंजिला फ्लैट बनते जा रहे है। लेकिन नगर निगम उनके ऊपर कोई भी कारवाई नहीं कर रहा है। बिल्डर मुनाफा कमाने के चक्कर में अवैध तरीके से निर्माण करने में लगे हुए है। गैर कानूनी तरीके से नक्शा पास करवाया जा रहा है। कई बार हादसें भी हो चुके है।
लेकिन प्रशासन की और से इन कब्जाधारियों पर कोई कारवाई नहीं हो रही ।