समाजसेवा से बढ़कर कोई चीज हो ही नहीं सकती। भानु राणा
citymirrors-news-एनआइटी एक स्थित बी ब्लॉक में शहीद भगत सिंह सेवा सदन के और से अष्टमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया । इस आयोजन में खासकर युवाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । भंडारे के आयोजकों ने बताया कि हम इससे पहले भी कई बार भंडारे का आयोजन कर चुके है। इसके अलावा मीठे पानी की छबील भी कई बार लगा चुके है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा बिजनेसमेन भानु राणा का बुके द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर भानु राणा ने अपने हाथों से लोगों को भंडारा वितरण किया। मौके पर बोलते हुए युवा बिजनेसमेन भानु राणा ने कहा कि शहीद भगत सिंह सेवा सदन के साथियों ने जो भंडारे का आयोजन किया है। वह काबिले तारीफ है। और सबसे बड़ी बात यह है कि सब साथी युवा है जो इस तरह के नेक कार्य में लगे हुए है। मै इन्हे हार्दिक बधाई देता हूं। वहीं इस अवसर पर समाजसेवी शाहीद खान, समाजसेवी मास्टर देवेंद्र कुमार, गौरव भाटिया वह सलीम सहित कई लोग मौजूद थे।