इस घटना ने पूरे प्रदेश ही नहीं अपितु देश में पार्टी की साख को बटा लगाया है।तरुण तेवतिया
CITYMIRRORS-NEWS-जिला युवा कांग्रेस फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के पुत्र विकास बराला पर शराब के नशे में युवती से छेडख़ानी किए जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे सत्ता के नशे में चूर रहते हुए उठाया गया गलत कदम करार दिया है।उन्होंने ऐसे जिम्मेदार पद पर विराजमान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पुत्र द्वारा उठाया गया यह कदम दर्शाता है कि प्रदेश में भाजपा नेताओं के परिजन किस कद्र सत्ता में चूर है। तरुण तेवतिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेता जनविरोधी योजनाओं के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया । बल्कि भाजपाई बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के नारे की असलियत अब जनता के सामने आ चुकी है। बीजेपी नेताओं ने कहा था कि हम युवाओं को रोजगार देंगे और बेरोजगारों को 9 हजार रुपये गुजारा भत्ता दिया जाएगा। अभी तक सरकार ने युवाओं न तो रोजगार दिया है और न ही गुजारा भत्ता। बस इनके कारनामें ही सामने आ रहे है। तरुण तेवतिया ने कहा कि सुभाष बराला को इस पूरी घटना के लिए पीडि़त परिवार से माफी मांगते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि भाजपा में हमेशा चाल-चरित्र-चेहरे की बात करती है। इसलिए इस घटना ने पूरे प्रदेश ही नहीं अपितु देश में पार्टी की साख को बटा लगाया है।