गंदगी फैलाने वाले लोगों का चालान पार्षद के कहने पर किये जाएं। डिप्टी मेयर
citymirrors-news- बल्लभगढ़ के पार्षद अब गंदगी फैलाने वाले लोगों का चालान कटवा सकते है। शुक्रवार को बल्लभगढ़ के पार्षदों की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने की। डिप्टी मेयर ने जॉइंट कमिश्नर अमरदीप जैन को आदेश दिये कि गंदगी फैलाने वाले लोगों का चालान पार्षद के कहने पर किये जाएं। इसके अलावा सभी वॉर्डों में अतिक्रमण, सीवर ओवरफ्लो की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।
बल्लभगढ़ निगम कार्यालय में शुक्रवार को डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग और जॉइंट कमिश्नर ने पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में बल्लभगढ़ विधानसभा के पार्षद शामिल रहे, जिसमें पार्षद हरप्रसाद गौड़, कपिल डागर, दीपक चौधरी, दीपक यादव, राकेश डागर, उमा सैनी, पार्षद सविता तंवर के पति राकेश तंवर मौजूद रहे। बैठक में सीवर, सफाई और अतिक्रमण के मुद्दों पर चर्चा की गई। पार्षदों ने कहा कि उनके वार्ड में जगह-जगह अतिक्रमण हो रखा है, जिसको लेकर वह कई बार निगम अधिकारियों को शिकायत भी दे चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने जॉइंट कमिश्नर अमरदीप जैन से कहा कि 15 दिन में हर वार्ड से अतिक्रमण दूर होना चाहिए। जॉइंट कमिश्नर ने आश्वासन देते हुए कहा कि 15 दिन में हर वार्ड से अतिक्रमण साफ कर दिया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के लिए पुलिस आयुक्त को लेटर लिखा जाएगा। बैठक में पार्षदों ने डिप्टी मेयर और जॉइंट कमिश्नर से सफाई कर्मचारियों की लापरहवाही पर शिकायत की। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी कई दिनों तक वार्ड में नजर ही नहीं आते हैं। जब इनकी शिकायत सफाई दरोगा से की जाती है तो कर्मचारियों पर सख्त होने के बजाय उनकी गलतियों पर ही पर्दा डालने लगते हैं। इस पर जॉइंट कमिश्नर ने मौके पर मौजूद दरोगा को फटकार लगाते हुए हर वार्ड में बेहतर तरीके से सफाई करवाने का निर्देश दिया। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों का अब पार्षद खुद भी चालान कटवा सकेंगे। किसी भी सरकारी जमीन पर पशु बांधने या उस पर किसी भी अन्य तरह का अतिक्रमण करने पर पार्षद जेई या एसडीओ को चालान काटने के लिए निर्देश दे सकेंगे। इसके लिए उन्हें जॉइंट कमिश्नर या कमिश्नर ने अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। जॉइंट कमिश्नर ने भी इस मामले में अपनी पूरी सहमति जताई। मनमोहन गर्ग ने कहा कि प्रत्येक वॉर्ड में 2-2 लाख रूपये सही तरीके से खर्च किये जाएं।