रामानुज स्वामी के अभिषेक में जुटे हजारों भक्त
CITYMIRRORS-NEWS-रामानुज स्वामी ने अधर्मियों से पीडि़त जनता को न केवल ज्ञान देकर धार्मिक बनाया बल्कि अधर्मियों को परास्त कर अपना दास भी बनाया। उन्होंने एक हजार वर्ष पूर्व दक्षिण से उत्तर तक सनातन धर्म को मजबूत आधार दिया। आज हम सभी उन रामानुज स्वामी का धन्यवाद अदा करने के लिए समारोह कर रहे हैं।
यह बात श्री सिद्धदाता आश्रम के अधिपति अनंत विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने हजारों भक्तों की उपस्थिति में कही। मौका था रामानुजाचार्य की जयंती का। उन्होंने रामानुज स्वामी का पांचरात्र विधि से अभिषेक किया। जिसके बाद हजारों भक्तों को आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर आश्रम में दक्षिण से आए विद्वानों एवं वेदपाठी छात्रों ने सस्वर ऋचाओं का पाठ कर दिव्यधाम को दिव्य गूंज से गुंजित कर दिया। श्री सिद्धदाता आश्रम में पांच दिवसीय दसवें ब्रह्मोत्सव के चौथे दिन रामानुजाचार्य जयंती मनाई गई।इस अवसर पर जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने श्री रामानुज समता बाइक यात्रा को भी हरी झंडी देकर रवाना किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भागीदारी की। रामानुज संप्रदाय के झंडों के साथ पीले रंग की टी शर्ट पहने युवाओं ने जयघोष करते हुए अनंगपुर, ग्रीनफील्ड, सेक्टर 28, सेक्टर 19, सेक्टर 16, सेक्टर 15, सेक्टर 12, सेक्टर नौ-दस डिवाइडिंग रोड, सेक्टर सात दस डिवाइडिंग रोड, बाटा चौक, हार्डवेयर चौक, एक दो डिवाइडिंग रोड, बीके चौक, केसी रोड, गांधी कॉलोनी रोड, सेक्टर 21 बी व डी रोड होते हुए आश्रम पर पहुंचे।