तीन साल की बच्ची का हत्यारा, पिता ही निकला
CITYMIRRORS-NEWS-पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ निरीक्षक जसवीर सिंह व उनकी के एस.आई जमील, एस.आई नरेन्द्र शर्मा, ए.एस.आई अशवनी, ए.एस.आई अशोक सैनी, ए.एस.आई अश्रुदीन, एच.सी कुलदीप, एच.सी दिनेश, ई.एच.सी ईश्वर, सिपाही नितिन, सिपाही संदीप व सिपाही सहदेव ने तीन साल की लडकी की हत्या करने वाले पिता धीरज पुत्र नानक चंद निवासी मकान नं 2सी/जे 374, एन.आई.टी फरीदाबाद को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।आपको बताते चले कि आरोपी धीरज ने दिनांक 11 जुलाई को समय करीब 5बजकर 30 पी.एम पर अपनी लडकी सोनाकक्षी उम्र 3 साल को अपनी स्कूटी पर बैठकार नहर पर ले गया और उसको गुऊग्राम नहर नजदीक सिही शामशान घाट में ले गया व नहर में फेंक दिया था।समय करीब 06बजकर 45 पी.एम पर घर वापस आया और उसके बाद उसने पुलिस को 100 नं0 पर फोन कर बताया कि उसकी तीन साल की लडकी गुम हो गई है। या किसी ने उसका अपहरण कर लिया है। जिसपर थाना कोतवाली में धारा 363 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया था।प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक जसवीर ने बताया कि दिनांक 12.07.17 को लडकी की नाश गुडगांव फरीदाबाद नहर में फतेहपुर तगा के पास मिली तो पुलिस ने आरोपी की तलाश में पूछताछ शुरू कर दी थी। जब परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि लडकी का पिता जोकि एक बैंक में सफाई का काम करता है उस नेे ही अपनी लडकी की हत्या की थी आरोपी पिता अपनी लडकी को अपने उपर बोझ समझता था और तांत्रिक बनने की नियत से व आर्थिक तंगी के कारण अपनी लडकी की बली दे दी थी।..