तिगांव विधानसभा की आधा दर्जन कॉलोनियों में जलभराव की समस्या से परेशान जनता।
CITYMIRR0RS-NEWS- विकास की शेखी बघारने वाली देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की यह असली तस्वीर हैं। हरियाणा प्रदेश के तिगांव विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सूर्या विहार अजय कालोनी ब्लाक, सूर्या कालोनी, श्याम कालोनी भारत कॉलोनी सहित आधा दर्जन कॉलोनियों में जलभराव की समस्या को लेकर जनता बहुत परेशान हैं। नगर निगम के वार्ड 23 और 24 में आने वाले इस क्षेत्र के सत्तारूढ़ के जनप्रतिनिधि तो सुनने को तैयार नहीं हैं। थक हारकर स्थानीय लोगों ने दुखी मन से एक पत्र हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जिला उपायुक्त एवं निगमायुक्त फरीदाबाद को लिखा एवं उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया। पत्र के माध्यम से निगमायुक्त को कालोनीवासियों गंगाधर दूबे, बाबू खान, अजीत कुमार, तरनुम, टीना पाण्डे, मो. अली,विजय सिंह, अजय सिंह, गुलशन, नितेश, विजय सिंगला, रेनू, महिपाल, भीम, गौरव, बबली, अनिता, संजय राजपूत, शोभ राम राजपूत, विजय लक्ष्मी सहित अन्य ने अवगत कराया कि इन कालोनियो में बरसाती पानी व सीवर जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है और बरसाती पानी की निकासी ना होने के कारण वह सडको व खाली प्लाटो में जमा हो जाता है जिससे यहां मकानो में दरारे आने लगी है और वह कभी भी गिर सकते है।वही आवागमन में भी परेशानियों कासामना करना पडता है। उन्होंने कहा कि कालोनी में स्कूली बच्चो को भी काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है और कभी कभी तो यह बच्चे इस जलभराव के कारण स्कूल भी नहीं जा पाते । उन्होंने कहा कि इस जलभराव की स्थिति से कई और परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मच्छर, मक्खियो का प्रकोप क्षेत्र में बढ गया है जिससे कभी भी महामारी फैल सकती है। कालोनीवासियों ने निगमायुक्त से अपील की है कि वह जल्द ही इस जलभराव का समाधान नहीं किया गया तो इस क्षेत्र में महामारी के साथ साथ कइ्र्र और बीमारियों का भी प्रकोप बढ जायेगा जिसकी सारी जिम्मेवारी नगर निगम की होगी। उन्होंने कहा कि निगमायुक्त पर हमें पूर्ण विश्वास है कि वह इस समस्या का अवश्य ही समाधान करवा देंगे इसीलिए हमने यह कदम उठाया है।