गांव तिलपत में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने लोगों की समस्याओं को सुना और निपटाने हेतु अधिकारीयों को निर्देश दिए।
फरीदाबाद:केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आदर्श गांव तिलपत के जनता दरबार में ग्राम पंचायत व बाबा सूरदास मंदिर कमेटी तिलपत के पदाधिकारियों ने पुष्प मालाओं व पुष्प गुच्छ भेट कर जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनता दरबार में ग्रामीण लोगों की सभी समस्याएं को नजदीक से सुना तथा लोगों को विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द गांव के विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा।
श्री गुर्जर ने सभी जिला अधिकारियों को गांव के सभी विकास कार्यों जैसे तिलपत चौक तक सडक़ निर्माण व दोनों तरफ नालियां पक्की करवाने तथा बिजली के लोहे के पुराने खंभों को उखाडक़र नए खंभे लगाने बारे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी कड़ी में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं सिनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ने सेक्टर 30 में 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर का भी शिलान्यास किया,जिससे क्षेत्रवासियों को अपने सामाजिक आयोजनों के लिए स्थान सुगमता से उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने क्षेत्रवासियों को संबोधित किया एवं सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थिति लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में पार्षद अजय बैसला दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता प्रदीप चौहान, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता विकास दहिया, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के कार्यकारी अभियंता राहुल सिंह, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी सहित गांव तिलपत के सरपंच नंदकिशोर व वरिष्ठ नागरिक तथा गांव के मौजिक व्यक्ति और जिला अधिकारी मौजूद थे।