टाइम इक्विपमेंट हमेशा कस्टमर के हितों का सबसे पहले ख्याल रखेगी।सचिन चिलाना
CITYMIRRORS-NEWS-टाईम इक्विपमेंट प्राईवेट लिमिटेड ने कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के लिए विशेष रूप से ग्राहकों को जीएसटी के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए एक सेमीनार का आयोजन नीलम बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट में किया। इस सेमीनार को टाईम इक्विपमेंट प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री सचिन चिलाना एवं सीए श्री प्रमोद मित्तल ने अपने अपने उदबोधन में उपस्थित सभी ग्राहकों को जीएसटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस सेमीनार में फरीदाबाद, पलवल, कोशी, मथुरा, नोएडा, गुडगांवा, दिल्ली सहित एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लगभग 121 से अधिक ग्राहकों ने हिस्सा लिया एवं सेमीनार में वक्ताओं द्वारा दिये गये उदबोधन को ध्यान से सुनकर अपनी संतुष्टि भी जताई। इस सेमीनार में ग्राहकों ने कम्पनी के डायरेक्टर श्री सचिन चिलाना एवं सीए प्रमोद मित्तल से विभिन्न तरह के सवाल जवाब भी किये जिसे दोनो ही वक्ताओं ने बहुत ही सरल तरीके से जवाब देते हुए उन्हें सवालों को हल किया। इस मौके पर उपस्थित सभी ग्राहको ने सेमीनार में दी गयी विशेष जानकारियों को बहुत ही सही तरीके से प्राप्त कर अपनी संतुष्टि जाहिर की। सचिन चिलाना ने कहा की टाटा हिताची व टाइम इक्विपमेंट हमेशा कस्टमर का हित सबसे पहले रखेगी। उन्होने बताया कि इससे पहले देहरादून व हल्द्वानी में सफलता पूर्ण ग्रहाकों के लिए इस तरह के सेमीनारो का आयोजन किया जा चुका है। इस सेमीनार में मुख्य रूप से टाईम इक्विपमेंट प्राईवेट लिमिटेड से श्री आर के चिलाना, सतीश परनामी, धू्रव खोसला, प्रणव चोपडा, सौरभ वशिष्ठ सहित टाटा हिताची से सुभाष वर्मा, नवीन गुप्ता, आरका गुप्ता, निरंजन रोवला, फाईनेंस सेे विशाल गोयनका, अंकित त्यागी व अन्य ने हिस्सा लिया। सेमीनार के अंत में श्री आर के चिलाना ने सभी आये हुए ग्रहाकों का आभार जताया। इस मौके पर उपस्थित सभी ग्रहाकों ने इस सेमीनार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।