धर्म को जीवत रखने के लिए लोगों में समाजिक चेतना जगाना जरुरी। कृष्णपाल गुर्जर
CITYMIRRORS-NEWS-स्प्रिंग फिल्ड कॉलोनी स्थित भगवान शिव के मंदिर में भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। कार्यक्रम में हरिद्वार स्थित जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर राज राजेश्वारानंद गिरी, वृदीका आश्रम से आए बालक दास महाराज, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही सालासर धाम बालाजी से राकेश महाराज, महाकालेश्वर के मुख्य पुजारी दिलीप गुरु, वैष्णों देवी मंदिर कटरा से आए दर्शन महाराज, डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी,पार्षद अजय बैसला और रुप सिंह नागर मौजूद रहे। कार्यक्रम के शुरुआत में मंदिर परिसर में भागवान शिव की मूर्ति स्थापित की गई। इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों का फूलों का हार पहनाकर और शाल उड़ाकर स्वागत किया गया।इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कहा कि आज धर्म के प्रति लोगों में आस्था पैदा करनी की जरुरत है। लोग अपने धर्म को भूलते जा रहे है। इससे हमारे धर्म का पतन होता जा रहा है। अगर यही स्थिति रही तो एक दिन हमारे समाज और देश का पतन हो जाएगा। इसलिए लोगों के धर्म के प्रति समाजित चेतना पैदा करना जरुरी है। धर्म को जीवत रखने के लिए बच्चों में अभी से आस्था जगानी होगी। वहीं धर्म से जुड़े लोगों को राजनीति में आने की जरुरत है।