एक फोन के आने के बाद तोड़फोड़ की बड़ी कारवाई रुकी।
Citymirrors-in-बल्लभगढ़ नगर निगम प्रशासन ने आज सेक्टर -3 की शिव कालोनी में अवैध रूप से बने फ्लैटों पर जमकर चलाया बुल्डोजर। इस तोड़फोड़ में निर्माणधीन फ्लैटों के पिलरों के साथ -साथ व पुरानी फ्लैटों को भी तोडा गया। तोड़फोड़ की कार्रवाई चल ही रही थी की एक फोन निगम के अधिकारी पास आया जिसके कारण निगम के अधिकारीयों को तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोक कर, पूरे तोडोफड़ दस्ते को वापिस लौटना पड़ा और अवैध रूप से बने तीन मंजिला बिल्डिंग बने फ्लैट टूटने से बच गया। पहले तो अवैध दर्जनों की संख्या में फ्लैटों को बनवाते हैं,फिर उन फ्लैटों को तोड़ने का ड्रामा करते थे। नगर निगम ने इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को भारी पुलिस बल साए में अंजाम दिया। बल्लभगढ़ नगर निगम संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता आज सुबह करीब11 बजे सेक्टर-3 की शिव कालोनी में पहुंचा जहां अवैध रूप से पहले तो तीन मंजिलों पर अवैध रूप से दर्जन भर से अधिक फ्लैट बनाए गए तथा 45 x 60 फुट के ईमारत खड़ी करने के लिए तक़रीबन 15 -20 पीलर खडी की गई थी। निगम एसडीओ विनोद कुमार का कहना हैं कि 45 x 60 फुट के ऊपर जब तक बिल्डर ईमारत खड़ी कर पाते, इससे पहले ही उनकी टीम ने चार बुल्डोजर की सहायता से उन पिलरों को ध्वस्त कर दिया। पुरानी तीन मंजिलों के एक बिल्डिंग में बने अवैध फ्लैटों को भी नगर निगम ने निशाना बनाया और उनकी टीम ने उस बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर और फस्ट फ्लोर पर बने हुए फ्लैटों के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया। नगर निगम के अधिकारी ज्यादा उस बिल्डिंग को जब तक नुक्शान पहुंचा पाते की बिल्डर का जुगाड़ जाने माने हस्ती से गया और उस हस्ती ने मजा दी तोड़फोड़ कर रहे एक बड़े अधिकारी की फोन की घंटी, उसके बाद निगम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई उसी वक़्त रोक दी और पूरा -का पूरा नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता वापिस लौट आई। इस कार्रवाई के दौरान बल्लभगढ़ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन, डियूटी मजिस्टेट के रूप में बल्ल्भगढ़ एसडीएम राजेश गुप्ता, तोड़फोड़ विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर के अलावा कई अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।