आज खेलों में आगे बढ़ते हुए खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे है। प्रदीप राणा
CITYMIRRORS-NEWS-नेकपुर खेड़ी गुजरान में समस्त ग्रामवासियों की और से हरियाणा स्टाईल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कई जिलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं एक अलग से गर्ल्स स्टाईल कबड्डी शो मैच का भी आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में एनआइटी विधानसभा -86 के भावी उम्मीदवार और समाजसेवी प्रदीप राणा मुख्यतिथि के रुप में नजर आए ।इस अवसर पर सबसे पहले मुख्यतिथि का स्वागत किया गया। वहीं हरियाणा स्टाईल कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने अपना परिचय दिया। इस मौके पर आयोजकों ने ईनाम राशि की घोषणा करते हुए मैच काे शुरु करवाया। इस मौके पर एनआइटी विधानसभा -86 के भावी उम्मीदवार और समाजसेवी प्रदीप राणा ने कहा कि ये खेल हमारे भारत की धरोहर है। इनकों आगे लाने के लिए जितना प्रयास किया जाए उतना ही अच्छा है। एक दौर था जब शहर की युवा पीढ़ी क्रिकेट काे ज्यादा पसंद करती है। लेकिन आज के समय कई खेलों में युवा देश का नाम रोशन कर रहे है।। जबकि देश की बात की जाए तो कई गांव से निकले बच्चे आज कई खेलों में आगे बढ़ते हुए एक मुकाम हासिल कर रहे है। और देश का नाम रोशन कर रहे है। आयोजकों ने जो हरियाणा स्टाईल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया है इसके लिए ये बधाई के प्रात्र है। हरियाणा स्टाईल कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेरी शुभकांनाए। इस मौेके पर समाजसेवी शाहिद खान,राजेंद्र पहलवान,दिनेश बुढेना,धर्म खटाना ,ललित पहलवान,रविंद्र पहलवान,बलबीर पहलवान सहित कई लोगों ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।