भगवान के मंदिर के साथ आज व्यक्ति निर्माण के मंदिर की ज्यादा जरूरत है। विपुल गोयल
CITYMIRRORS-NEWS-प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जिस तरह से जैन समाज भव्य मंदिरों के निर्माण के लिए जाना जाता है, मगर अब वे शिक्षण संस्थानों को मंदिर का रूप देने में लगा हुआ हैं, जोकि काफी सराहनीय पहल है। भगवान के मंदिर के साथ आज व्यक्ति निर्माण के मंदिर (शिक्षण संस्थाओं) की ज्यादा जरूरत है, ताकि हम लोग समाज को बेहतर इंसान दे सकें।
गोयल रविवार को सूरजकुंड स्थित एक होटल में जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) के फरीदाबाद चेप्टर के स्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि बीजेपी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता तथा उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने शिरकत की।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। स्थापना समाारोह में जीतो एपेक्स बॉडी के चेयरमैन मोती लाल ओसवाल, वाइस चेयरमैन प्रकाशचंद सिंघवी, अध्यक्ष शांति लाल कावर , महासचिव सतीश पारिख , उपाध्यक्ष हेमंत जैन, सचिव गौतम ओसवाल, सलाहाकार राजकुमार ओसवाल जैन, जोनल चेयरमैन जीएस सिघंवी, जीतो फरीदाबाद चैप्टर के मुख्य सचिव प्रवीण रांका, पंकज जैन, वाइस चेयरमैन मनोज कोठारी सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर जीतो फरीदाबाद चैप्टर के अध्यक्ष सज्जन कुमार जैन ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि जीतो भारत में छह जगहों पर समाज के बच्चो के लिए ट्रेनिंग सेंटर चला रही है, जहां प्रतिभावान छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि जैन समाज के वरिष्ठ उधोगपतियों, व्यवसायियों और प्रोफेशनल्स ने समुदाय के सभी लोगों को एक बैनर के नीचे लाने की एक अच्छी सोच के साथ गंभीर प्रयास किए और उसका नतीजा जीतो है। इस मौके पर जीतो फरीदाबाद चैप्टर के अध्यक्ष सज्जन कुमार जैन अन्य सदस्यों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल को शॉल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । वहीं उपमहापौर मनमोहन गर्ग को शॉल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में स्लेज हैमर ग्रुप तथा पाइनियर हरियाणा के प्रबंध निदेशक प्रदीप मोहंती, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष नवदीप चावला, उद्योगपति टीएम ललानी, केके जैन, सुशील कुमार जैन, सेवानिवृत्त आईपीएस सुनील जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।