आज का युवा खेल में अपना भाविष्य देखता है ।गुरुदीप सिंह बक्शी
CITYMIRRORS-NEWS-सेंट एंथनी स्कूल में स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के पूर्व छात्र व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुरुदीप सिंह बक्शी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदीप सिंह बक्शी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर गुरुदीप सिंह ने छात्र जीवन में खेलों के महत्व के बारे में खिलाड़ियों को जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप अच्छा खेले और पूरे विश्वाष और कड़ी परिश्रम के साथ खेले। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेलों के प्रति भारत में दिवानगी का आलम देखना को मिलता है। आज का युवा खेल में अपना भाविष्य देखता है । यह अच्छी बात है ।प्रतियोगिता में पहले दिन फुटबाल के कई मैच कराए गए। पहला मैच एंथनी पलवल व सेंट जोसफ स्कूल के बीच हुआ, यह मैच सेंट जोसफ की टीम ने 6-0 से जीता। दूसरा मैच सेंट एंथनी व ओल्ड फातिमा कान्वेंट के बीच हुआ, इसे सेंट एंथनी की टीम ने 3-0 से जीता। तीसरा मैच सेंट जोसफ व सेंट पीटर के बीच हुआ। यह मैच सेंट जोसफ की टीम ने 2-0 से जीता। प्रतियोगिताओं में बास्केटबॉल के भी मैच कराए गए। स्कूल की तरफ से अब आगे 9 व 10 नवंबर को प्री-प्राइमरी वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा।