नगर निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते ने नीलम बाटा रोड स्थित कबाड़ी मार्किट में जबरदस्त रूप से की तोडफ़ोड़। पूर्व मेयर के बेटे ने किया विरोध तो पुलिस ने पीटा।
CITYMIRRoRS-NEWS- नगर निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते ने मंगलवार को नीलम बाटा रोड स्थित कबाड़ी मार्किट में जबरदस्त रूप से तोडफ़ोड़ की। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद थी। तोडफ़ोड़ के दौरान कई लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, पंरतु पुलिस ने उन पर जमकर डंडे फटकारे। कई लोगों को पीटने के बाद हिरासत में लिए जाने की भी सूचना है।
जानकारी के अनुसार बाटा चौक के पास स्थित करीब तीन प्लाटों पर कई सालों से कबाड़ी रह रहे थे। निगम प्रशासन के अनुसार बाटा चौक के कबाडिय़ों को वहां की बजाए सैनिक कालोनी मजिस्द चौक पर प्लाट एलॉट किए गए हैं। पंरतु कई लोग अब भी बाटा चौक पर कब्जा किए बैठे थे।
निगम अधिकारियों के अनुसार इस कब्जे को हटाने के लिए ही पुलिस बल के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस मौके पर बल्लभगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार को डयूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया था और तोडफ़ोड़ दस्ते का नेतृत्व एक्सईएन दीपक किंगर कर रहे थे।
तोडफ़ोड़ के दौरान निगम कर्मी व पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस कार्रवाई का पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा के बेटे भरत अरोड़ा ने भी जमकर विरोध किया, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक ना चली। इस प्रकार से देर से शुरू हुई कार्रवाई काफी समय तक चली। एसडीओ पदम भूषण ने बताया कि तोडफ़ोड़ की यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रह सकती है।