ट्रेन में भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री का हुआ बैग चोरी, पुलिस की जान आफत में।
Citymirrors.in-बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री रहे जयभान सिंह पवैया का ग्वालियर से दिल्ली जाते समय फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन से बैग चोरी हो गया। बैग में 50 हजार नगद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड पैन कार्ड आदि सामान रखा हुआ था। पवैया ने चोरी होने की घटना की शिकायत हजरत निजामउद्दीन स्थित जीआरपी थाने में कराई है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण जीआरपी और आरपीएफ चोर की तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक चोर का कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात पवैया 12721 दक्षिण एक्सप्रेस से ग्वालियर से दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास एसी-दो कोच से जा रहे थे। जीआरपी को दी शिकायत में पूर्व मंत्री ने कहा है कि सुबह करीब 3.35 बजे जब उनकी नींद खुली तो देखा कि सीट नंबर 33, 34 के नीचे रखा बैग गायब है। ट्रेन इसके पहले फरीदाबाद ओल्ड स्टेशन पर खड़ी हुई थी। उन्होंने बताया कि बैग में कपड़ांे के अलावा आईकार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, चेक बुक, सीजीएचएस कार्ड समेत करीब 50 हजार रुपए की नकदी थी। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते जीआरपी और आरपीएफ तुरंत हरकत में आई। जीआरपी निजामुद्दीन ने जीरो एफआईआर दर्ज कर जीआरपी फरीदाबाद को भेज दिया। जीआरपी फरीदाबाद ने स्टेशन के आस-पास के इलाके में जांच की तो पवैया का बैग यार्ड के पास झाड़ियों में पड़ा मिल गया। इसमें से नगदी और एटीएम गायब था। जबकि दस्तावेज और कपड़े ऐसे ही रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि चोर ने एटीएम कार्ड से करीब 25 हजार रुपए की एचडीएफसी बैंकके एटीएम से निकासी भी कर ली है। जीआरपी थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि बुढ़िया नाले के पास पूर्व मंत्री का बैग और सामान मिल गया है। 3450 रुपए की नकदी भी बरामद हो गई है। उन्होंने माना कि मंत्री ने अपने एटीएम में पिन लिखकर रखा हुआ था। जिसके कारण चोर ने उनके एटीएम से पैसे निकाल लिए। घटना की जांच की जा रही है।