दिल्ली मेट्रो में सफर हुआ महंगा, न्यूनतम किराया 10 रुपये, अधिकतम किराया 50 रुपये
CITYMIRRORS-NEWS-दिल्ली मेट्रो बोर्ड ने अपनी बैठक के दौरान मेट्रो के किराये बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. अब मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा, तो वहीं अधिकतम किराया 50 रुपये होगा. अभी तक मेट्रो का न्यूनतम किराया 8 रुपये और अधिकतम किराया 32 रुपये था। आपको बता दें कि कुछ समय पहले हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी किराया विचार कमेटी ने किराये में बढ़ोतरी की सिफारिश की थी. न्यूनतम किराया अभी तक आठ रुपये है जिसे बढ़ाकर 10 करने का प्रस्ताव था. इसी तरह अधिकतम किराया फिलहाल 30 है जिसके बढ़ाकर 50 करने की सिफारिश की गई थी. डीएमआरसी बोर्ड आखिरी फैसला करेगा जिसके मुखिया शहरी विकास सचिव हैं।
मट्रो में किराए के नए स्लैब के अनुसार 2 किलोमीटर तक सफर करने के लिए 10 रुपये किराया देना होगा। इसी तरह 2 से 5 किलोमीटर तक 15 रुपये, 5 से 12 किलोमीटर तक 20 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर तक 30 रुपये, 21 से 32 किलोमीटर तक 40 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक सफर करने के लिए 50 रुपये किराया देना होगा। इस स्लैब के हिसाब से फरीदाबाद के अंतिम मेट्रो स्टेशन एस्कोटर्स मुजेसर से बदरपुर बॉर्डर तक जाने के लिए लोगों को 30 रुपये किराया देना होगा। अभी तक इस दूरी के लिए केवल 18 रुपये किराया देना होता था। अभी तक किराए के स्लैब के हिसाब से मेट्रो स्टेशनों पर खुले पैसों की दिक्कत होती थी, लेकिन नए स्लैब में किराये को राउंड फिगर में रखा गया है। ऐसे में अब स्टेशनों पर खुले पैसों की दिक्कत नहीं होगी। दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब आपके लिए महंगा पड़ सकता है.