पेड़ हमारे लिये सबसे बड़ी दौलत है। यें रहेंगें तो हम रहेंगें। वीरेंद्र सिंह भड़ाना।
Citymirrors.in-ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रेयान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-21बी और ग्रीन फील्ड रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की और से पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे 101 पौधे लगाए गए। और जागरूक रैली निकाली गई। जिसमे आरडब्ल्यूए प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना मुख्यतिथि के रूप में पहुँचे। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने और आने वाली जनरेशन को बचाने की और पहल करते हुए पीपल, जामुन,नीम, अमरूद, शहतूत, सहित कई फलहार पौधे लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने पौधा लगाकर की। इस पौधरोपण कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए न केवल लोगो को जागरूक किया । बल्कि पौधे लगाकर इनको संभालने का जिम्मा भी उठाया। इस मौके पर ग्रीन फील्ड रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए प्रधान और बीजेपी नेता वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि पेड़ लगाने में हमारा कुछ भी धन खर्च नही होता, उल्टा यें पेड़ हमे जीने के लिये ऑक्सीजन देते है। जो हमे इस धरती पर कही भी धन दौलत से नही मिल सकती । पेड़ हमारे लिये सबसे बड़ी दौलत है। यें रहंगे तो हम रहेंगे। इसलिये खूब पेड़ लगाये । 15 अगस्त के दिन ग्रीन फील्ड कॉलोनी 1000 पौधे एक साथ जगह जगह लगाएं जाएंगे । वीरेंद्र सिंह ने कहा कज आज जो स्कूल के बच्चे यहाँ पहुचे है। यें बच्चे ही आने वाली पीढ़ी की नींव है। हमे पौधा लगाना है। और इनकी सेवा भी करनी है। इस मौके पर प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने बच्चों को फल वितरित किये और जीवन में ऐसे ही सामाजिक कार्य करते हुए देश सेवा करनी की प्रेरणा भी दी।