भगवान के बताए हुए ज्ञान को अपने जिंदगी में अमल करने का प्रयास करे। नेहा डागर
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-55 नंदेश्वर शिव मंदिर प्रॉगण में जनक्याण सेवा संस्थान के तत्वधान में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ हुआ। श्रीमद् भागवत से पूर्व पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में 101 महिलाओं ने हिस्सा लिया । यह कलश यात्रा सेक्टर के विभिन्न पॉकेट में होते हुए हूडा मार्केट से घूमने के बाद कथा स्थल पर आकर खत्म हुई ।
इसमें मुख्यतिथि के रूप में युवा समाजसेवी नेहा डागर मौजूद रही। वहीं महिलाओं के साथ कलश यात्रा में भाग लिया । इस अवसर पर नेहा डागर ने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी है कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में उन्हें आना का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि सेक्टर में हो रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में लोग बढ़चढ़ कर भाग ले । और भगवान के बताए हुए ज्ञान को अपने जिंदगी में अमल करने का प्रयास करे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनक्याण सेवा संस्थान ने जो श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन किया है। इसके लिए मै उन्हें हार्दिक बधाई देती हूं। इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि 18 अप्रैल को हवन यज्ञ करने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं भागवत कथा में कथा वाचक मुरारी लाल शास्त्री जी होंगे। आयोजकों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर की ओर से विशेष इंतजाम किया गया। समाजसेवी नरेंद्र कुमार ने बताया कि काफी सालों बाद मंगलवार को हनुमान जन्मोंउत्सव मनाया जा रहा है। इसलिए हमने कथा का शुभारंभ भी आज से किया है। ऐसे में यह दिन काफी शुभ है। इस दौरान मंदिर की ओर से प्रसाद बांटा गया। भागवत कथा में राजेंद्र सैनी, नरेद्र कुमार, नरेश टुटेजा, तेजपाल पवार, विजय छाबड़ा, राजेद्र आर्य, महेश शर्मा, अरविंद्र, प्रभात, अजय पाल, नागेंद्र के अलावा सेक्टरवासियों का विशेष सहयोग रहा।