उद्योग मंत्री के कार्यालय पर अतिथि अध्यापकों के होने जा रहे अनशन को पुलिस न विफल करने की कोशिश।
CITYMIRRORS-NEWS-बुधवार को नौकरी से निकाले गए अतिथि अध्यापकों के अनशन को पुलिस द्वारा पूरी विफल करने प्रयास किए गए। अतिथि अध्यापक सेक्टर-16 में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर अनशन शुरू करने के लिए टेंट सामान उतार रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर वाहन को अपने साथ सेंट्रल पुलिस थाने ले गई। करीब एक घंटे के ड्रामे के बाद वाहन को छोड़ा गया। उसके बाद अनशन शुरू हो सका। अतिथि अध्यापकों ने काला रिबन बांधकर काला दिवस मनाया।उल्लेखनीय पिछले दिनों करनाल में आयोजित राज्यस्तरीय रैली में 11 मंत्रियों के कार्यालय पर अनशन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें फरीदाबाद एवं पलवल का संयुक्त रूप से सेक्टर-16 उद्योग मंत्री के कार्यालय पर अनशन होना तय था। यह अनशन अतिथि शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। दावा किया जा रहा है कि किसी दबाव के चलते तंबू गाड़ने नहीं दिया जा रहा था। हरियाणा दिवस पर काला रिबन बांध कर काला दिवस मनाया।पलवल जिला प्रधान प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार अतिथि शिक्षकों के साथ वादा खिलाफी कर रही है। शिक्षकों का समायोजन नहीं होने पर विधायकों के क्षेत्र में जाकर विरोध किया जाएगा।अतिथि शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि जब तक नियमित नहीं किया जाता। तब तक अनशन जारी रहेगा। अतिथि शिक्षक एक माह से बेरोजगार है। पुलिस ने वाहन को छोड़ दिया है, अनशन पर सरकार का विरोध किया जाएगा।