कार के नीचे आकर दो साल की बच्ची की मौत
CITYMIRRORS-NEWS-बीके अस्पताल की एक बार फिर आई लापरवाही सामने ।
इस जगह रहती है काफी भीड़ । कई बार लग जाता है जाम
एनआइटी-पांच में सूर्या अस्पताल के पास बैक हो रही वैगनआर कार के नीचे आकर दो साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की पहचान पास में ही बने एक मकान में चौकीदार रामनारायण की बेटी दुर्गा के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इस मामले में बीके अस्पताल और पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है। मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने बिना पुलिस को सूचित किए शव परिजनों को दे दिया। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लिया। रामनारायण शर्मा ने बताया कि वह जिस मकान की चौकीदारी करता है, उसी में परिवार के साथ रहता है। बृहस्पतिवार दोपहर उनकी दो साल की बेटी दुर्गा कुमारी बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक चालक ने अपनी वैगनआर कार पीछे करते हुए दुर्गा कुमारी को नहीं देखा। उसने दुर्गा पर कार चढ़ा दी। हादसे को अंजाम देकर वह फरार हो गया। रामनारायण घायल बेटी को बीके अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामनारायण का आरोप है कि वह कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करवाना चाहता था, लेकिन अस्पताल में किसी ने भी पुलिस को सूचित नहीं किया। अस्पताल के एक कर्मचारी ने बच्ची का शव वापस रामनारायण को देते हुए कहा कि 15 दिन बाद पुलिस कार्रवाई होगी। ऐसे में वह शव को वापस घर ले गया। आरोप है कि जब वह शव को वापस ले आया तो आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी। करीब दो घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची। बादशाह खान अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी विरेंद्र यादव का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं एनआइटी थाना प्रभारी मित्रपाल का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी।