उम्मीद का एक टुकड़ा” का विमोचन समारोह रविवार को आयोजित किया गया।
Citymirrors-news-फरीदाबाद की नवोदित कवयित्री डॉ सुषमा गुप्ता की कविताओं के संग्रह “उम्मीद का एक टुकड़ा” का विमोचन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ़ कुरेशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दिल्ली से विशेष रूप से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार श्री बालस्वरूप राही जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा आकाशवाणी व् दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉ लक्ष्मीशंकर वाजपेयी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में सपत्नीक उपस्थित थे। श्री वाजपेयी जी ने ही इस पुस्तक की भूमिका भी लिखी है। साथ ही प्रसिद्द कवि दिनेश रघुवंशी, राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता दिल्ली नगर निगम की नवनिर्वाचित पार्षद व् सुप्रसिद्द कवयित्री ऋतू गोयल व् भोपाल से विशेष रूप से पधारीअंतरा शब्द शक्ति की संस्थापक प्रसिद्द कवयित्री प्रीति समकित सुराना, अनिल मीत जी भी अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ा रहे थे।
सभी उपस्थित अतिथिगणो ने डा0 सुषमा गुप्ता की अपनी स्नेहिल शुभकामनायें दीं और सुखद व् सफ़ल साहित्यिक जीवन हेतु बधाई दी। पुस्तक विमोचन के पश्चात सभी ने सुषमा गुप्ता की काव्य रचनाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस समारोह में रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान अजय अदलखा पूर्व प्रधान गोपाल कुकरेजा सचिव धर्म बरेजा रो0सुनील गुप्ता प्रवीण गुप्ता अरुण गुप्ता देविंदर गर्ग के साथ साथ रोटरी डियाट्रिक्ट 3011 के मीडिया प्रभारी रो0 संदीप सिंघल ने भी क्लब की ओर से सुषमा जी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि सुषमा जी का क्ल्ब से जुड़ा होना क्ल्ब के लिए गौरव की बात है।
अंत में कार्यक्रम के संयोजक अतुल गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों को उपहार व् स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और सभी का समारोह में आने हेतु आभार भी व्यक्त किया गया।