Citymirrors.in-बाटा चौक के पास अम्बेडकर भवन राम नगर में बसपा राष्टीय अध्यक्ष सुप्रीमों बहन कुमारी मायावती का 63वाँ जन्मदिवस बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमे फरीदबाद ,पलवल के सभी बसपा व इनेलो कार्य कर्ताओ ने बडे उत्साह से भाग लिया। और बहन जी के संघर्षमयी जीवन पर अपने -अपने मुखार बिन्दु से सभा मे उपस्थित जन समूह को अवगत कराया । इस मौके पर मुख्यतिथि प्रदेश अध्यक्ष बसपा प्रकाश भारती, जिला अध्यक्ष इनेलों देवेंद्र चौहान, तिंगाव विधानसभा से आइएनएलडी के मजबूत नेता और प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी सहित बीएसपी और इनेलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस मौके पर जिला अध्यक्ष इनेलों देवेंद्र चौहान ने कहा कि हरियाणा और केंद्र के प्रति जनता में काफी गुस्सा है। लोग कांग्रेस और बीजेपी से तंग आ चुके है। और इनेलो और बीएसपी की तरफ काफी उम्मीदों भरी नजरों से देख रहे है। । इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने कहा कि पदेश में सीएम ओमप्रकाश चौटाला और पीएम बहन मायावती को लोग देखना चाहते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को झूठे वादे कर सत्ता हासिल कर ली। लेकिन वादा कुछ भी नहीं किया। लोगों के खातों में 15-15 लाख रुपये देने का और यूवाओ को नौकरी देने का झूठा वादा किया। श्रीचन्द गुजराना,प्रदेश
महा सचिव बसपा टीकम सिह गौतम, फरीदाबाद लोक सभा प्रभारी मनोजचौधरी,ओपीरावत जिला प्रभारी ,चन्द्रपाल सागर,मुन्नीलाल दीपिया जिला
प्रभारी ,मनोज शर्मा,नूतनपाल,हरदयाल आजाद ,जिला अध्यक्ष रतिराम, पलवलजिला अध्यक्ष कमल गौतम,देवेन्दर चौहान इनेलो जिला अध्यक्ष, प्रेम सिह
धनकड,हाजी करामत अली,गिर्रिाज जटौला,संजय शर्मा,सतवीर डकौरा,जगजीत,रोहताश पहलवान,मनधीर मान,कर्नल महेन्दर बैसला,रतजी नान ,ब्रहम सिह,हरिश
चन्द्र ,सुरेन्द कर्दम, श्याम लाल ,राज कुमार मुके श आदि गढमान्य लोग उपस्थित रहे।