समाज को मजबूत व एकता को बढाना ही लक्ष्य: उमेश भाटी

CITYMIRR0RS-NEWS- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर उमेश भाटी एवं जिलाअध्यक्ष गगन सिसौदिया के नेतृत्व में इस्माईलपुर के सैकडो युवाओं को महासभा में शामिल कर सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त सदस्यों को सम्बोिात करते हुए प्रदेश अयक्ष कुंवर उमेश भाटी ने कहा कि अखिल भारतीय क्षिाय महासभा का मुख्य उददेश्य समाज को आगे लाना एवं मजबूत बनाना है उहोंने कहा कि समाज मजबूत होगा तभी हम मजबूत होंगे और उसके लिए हम सभी में आपसी सामंजस्य जरूरी है ताकि हम एक दूसरे के सुख दुख में काम आ सके और अपने संगठन को मजबूत बना सके। उहोंने कहा कि महासभा को पूरे ही देश में अिाक से अिाक प्रचारित करना है और सदस्य बनाने का लक्ष्य हमें पूरा करना है। उहोंने नवनियुक्त सदस्यों को महासभा में और अिाक सदस्यों को जोडने की अपील की।
इस मौके पर प्रदेश उपायक्ष दीपू चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, लोकेश भदौरिया, रंजय सिंह, दिनेश परिहार, वशिष्ठ सिंह, रेखा चौहान, बीर बिक्रम, अवधेश भादौरीया, संजय राठौर, संजय भादौरीया, लाखन सिंह तोमर, पपू तोमर, मोहन सिंह भादौरीया, देवेद्र तोमर, बृजमोहन तोमर, रविद्र तोमर, आकाश परमार, बिकाश तोमर, रमाशंकर परमार, रबी परमार सहित सैकड़ों महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।