CITYMIRR0RS-NEWS- इण्डियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर उमेश भाटी ने कहा कि उन्होंने व उनकी टीम द्वारा पिछले दिनों भाजपा द्वारा पल्ला
और सेहतपुर बांध रोड के लिए तोडे गये 10-10 वर्ष पुराने घरो का विरोध किया था और प्रदर्शन भी किया था परंतु इस गूंगी बहरी सरकार में प्रशासन पूरी तरह से मौन धारण किये हुए है और जनता दर-दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर हो गयी है। उमेश भाटी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर जब सत्ता में नहीं थे तो उन्होंने लोगों से वायदा किया था कि सभी अवैध कालोनियों को पक्का किया जायेगा पंरतु उसके विपरीत यह मंत्री राजनीतिक लाभ के चलते उन
लोगों को भी बेघर करने पर तुल गयी है जो कि इनको वोट देकर सत्ता में लायी और पिछले काफी वर्षो से वहां रह रहे हैं। उन्होंने कहाकि इस सरकार का यह कहां का न्याय है कि लोगों को बेघर किया जाये। उन्होंने कहाकि क्षेत्र
में विकास कार्य हो रहे है यह सही परंतु इन विकास कार्यो के बदले गरीब, व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेघर करना कहां का न्याय है। उमेश भाटी ने कहा कि हम इस तोडफोड का विरोध जब तक करेंगे जब तक की
सरकार व प्रशासन इस तोडफोड को बंद ना कर दे। उन्होंने कहा कि अगर इन मकानो को तोडा गया तो हम धरना प्रदर्शन कर इस सरकार के खिलाफ बिगुल बजाकर
सड़को पर उतर आयेंगे।