Citymirrors.in-तिगांव विधानसभा के सशक्त चेहरा और प्रवक्ता उमेश भाटी को राष्ट्रीय अध्यक्ष आइएनएलडी सुप्रीमो श्री ओमप्रकाश चौटाला ने इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया है। जिस पर प्रदेश प्रवक्ता आइएनएलडी उमेश भाटी और तिगांव विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुप्रीमो श्री ओमप्रकाश चौटाला , श्री अभय चौटाला ,श्री बी डी ढालिया और फरीदाबाद जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान जी का धन्यवाद किया है। और कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाते हुए धन्यवाद किया है। इस नियुक्ति पर उमेश भाटी ने कहा है कि यह सम्मान केवल उनका नही बल्कि सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का है जो आइएनएलडी की नीतियों और कार्यशैली में विश्वास रखते है। पार्टी ने जो उन्हें पद दिया है । उसका पूरी निष्ठा और लगन से निर्वाह करेंगे और पार्टी को विधानसभा,फरीदाबाद और हरियाणा में मजबूत करने का काम करेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला और , श्री अभय चौटाला ,श्री बी डी ढालिया के निर्त्तव में हरियाणा में आइएनएलडी की सरकार बनेगी। उमेश भाटी ने कहा कि लोगो को राष्ट्रभक्ति और देश के मुद्दे पर भटका कर लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने जीत तो हासिल कर ली । लेकिन जनता विधानसभा के चुनावों में इनके बहकावे में नही आने वाली। हरियाणा की जनता ओमप्रकाश चौटाला की और एक कुशल शासन और किसानों की हितेषी सरकार की तरह याद करते हुए दोबारा सरकार लाने का मन बना चुकी है।