केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर दागे तीखे सवाल
CITYMIRRORS-NEWS-केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक बार फिर सोमवार को कांग्रेसियों को आड़े हाथों लिया। मौका गांव पल्ला स्थित सेहतपुर गांव में ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के उद्घाटन समारोह का । कृष्णपाल गुर्जर यहां भी कांग्रेस प्रार्टी के पिछले दस सालों का हिसाब लेते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही भुपेंद्र सिंह हुड्डा जेल के अंदर होंगे। गुर्जर गांव पल्ला स्थित सेहतपुर गांव में ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। किसानों को लेकर भाजपा सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के एक दिन पूर्व लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पूर्व कांग्रेस सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए । गुर्जर ने पूछा कि हुड्डा 10 वर्ष तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं, वो बताएं कि जिले में उन्होंने कौन-कौन से पुल बनवाए हैं। सिर्फ घोषणाओं पर घोषणा किए गए । गुर्जर ने कहा कि हुड्डा ने जिले में कोई विकास नहीं किया। फरीदाबाद की हमेशा उपेक्षा की। सरकारी नौकरियों में उन्हें सिर्फ रोहतक दिखाई दिया। फरीदाबाद के सबसे कम युवाओं को नौकरी दी।मंत्री इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि हास्यपद लगता है जब कांग्रेस दस सालों का तो हिसाब देती नहीं। लेकिन हमसे ढाई सालों का हिसाब मांगती है। अगर इन्होंने दस सालों विकास कार्य किए होते तो ये आज विपक्ष में बैठे रहते । इस मौके पर वार्ड की पार्षद गीता रक्षवाल, ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे।इस अवसर पर अनिल नागर, किशन सहाय सरपंच, मंडल अध्यक्ष यशोदा डबराल, उमेश शर्मा सरपंच, विनोद अवाना, विजयपाल ¨सह, सतपाल सरपंच, चेतन रक्षवाल, चरती चतर ¨सह रक्षवाल, ओमपाल रक्षवाल, सुमन चन्देल, शीशराम अवाना, जुगल किशोर वशिष्ठ, श्रीधर ¨सह, ब्रिजेश मालवीय, सुभाष नायक, बापू राम चौहान, विजयपाल ¨सह प्रधान, कामेश्वर चौबे, श्रद्धांजलि कपासिया, परशुराम यादव मौजूद थे।