Citymirrors.in-कांग्रेस के सांसद ने दस सालों तक ऐसा कोई काम नहीं किया, जो उपलब्धि भरा रहा हो, जबकि भाजपा के पांच सालों में एक योजनाबद्ध तरीके से जिले का विकास हुआ है, फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी को दर्जा दिलाना हो, पासपोर्ट ऑफिस बनवाना हो या फिर मुख्य मार्गाे पर फ्लाईओवर, बाईपास रोड के अलावा शहर के अंदर की सडक़ों को बेहतर बनाने का कार्य हो, बारिश के पानी की निकासी के उचित बंदोबस्त करने जैसे कार्य करवाना ऐसे अनेकों कार्य है, जिससे इस जिले के विकास को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि शहर के चुनिंदा चौकों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसके पूरा होने के बाद शहर की सुंदरता में चार चांद लगेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बदहाली का शिकार बना अंतर्राष्ट्रीय नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम को करोड़ों रुपये की लागत से उसका जीर्णाेद्धार किया जा रहा है और इस स्टेडियम को सिडनी की तर्ज पर बनाया जाएगा, जिससे यहां अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय मैचों के आयोजन हो सकेंगे, यह बात केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का दिनभर चुनाव प्रचार के बाद देर शाम सेक्टर-12 की रोड स्थित राजस्थान भवन में जोरदार स्वागत के बाद कहे। इस मौके पर राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान अरुण बजाज ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का फूल मलाओं से और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अरुण बजाज ने स्वागत संबोधन में कहा कि देश को मोदी और फरीदाबाद को कृष्णपाल गुर्जर की जरुरत है। और हमारे प्रिय सांसद दोबारा भारी मतों से जीतकर केंद्र में फिर मंत्री बने ऐसी हम सभी मनोकामना करते है। इस माैके पर उद्योगपति गौतम चौधरी टीएम ललानी श्याम खेमका एसपी अग्रवाल एमपी रुंगटा आरके जैन रमेश झंवर पवन बजाज मधुसूदन मनोज रुंगटा संजीव जैन राम लाल बोरड़ आशीष जैन मनोज अग्रवाल एवं राजकुमार अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद