केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री तीज महोत्सव में करेंगे शिरकत। अरुण बजाज
CITYMIRRORS-NEWS-राजस्थान एसोसिएशन द्वारा शहर में 30 जुलाई को तीज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उपस्थित होंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण बजाज, उपाध्यक्ष गौतम चौधरी, चेयरमैन प्रोजेक्ट मधुसूदन लडा और लक्ष्मपति ने नई दिल्ली स्थित उनके कार्यायल में मिलकर मुख्यातिथि बनने की गुजारिश की। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री मेघवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित होने आश्वासन दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण बजाज ने बताया कि हर साल एसोसिएशन द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। इसमें कई मशहूर कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अध्यक्ष अरुण बजाज के अनुसार अपनी सभ्यता व संस्कृति के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता ध्येय रहता है। इस कड़ी में नियमित अंतराल पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने उपस्थित रहने की सहमति प्रदान की है।