उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा बस रवाना
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद- फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित कार्यालय से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। करीब 50 तीर्थ यात्रियों की बस को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहनों पूनम वर्मा और सुनंदा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और युवा भाजपा नेता अमन गोयल भी उनके साथ मौजूद रहे।
पूनम वर्मा ने सभी यात्रियों को मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामना दी और इस नेक कार्यों के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल के प्रयासों की भी सराहना की । इस मौके पर युवा भाजपा नेता अमन गोयल और डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने भी सभी यात्रियों को माता के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दी । इस मौके पर बीजेपी के पार्षद सुभाष आहूजा,कुलबीर तेवतिया,राव महेंद्र,हाजी इरफान,प्रवीण चौधरी ,अशोक कालिया,जवाहर बंसल,पंडित मुकेश शास्त्री सुरेंद्र शर्मा,वाईपी भल्ला ,आरएस घटोच,प्र,राकेश सूरी,बलवान शर्मा समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।