वैश्य समाज सेक्टर 28,29 ,30, 31 ने गत वर्ष के कार्यक्रमो की समीक्षा के साथ साथ अगले वर्ष का एजेंडा किया घोषित।
CITYMIRRORS-NEWS-वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30, 31ने आज समाज के मार्गदर्शक मंडल के समक्ष गत वर्ष 2016-17 में आयोजित किये गए कार्यक्रमो का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर समीक्षा की तथा साथ ही सबके सुझावों व् मार्गदर्शन के उपरांत अगले 2017-18 वर्ष के लिए तैयार किये गए एजेंडे की घोषणा की। आज सेक्टर 28 के रघुनाथ मन्दिर के परिसर में समाज के मार्गदर्शक मंडल एवम कार्यकारिणी की सयुंक्त संगोष्ठी में 100 से भी अधिक संख्या में सदस्यों ने उपस्थित होकर संगठन की गतिविधियों की समीक्षा कर सभी कार्यों की जम के सराहना की।
अध्यक्ष डी के माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई इस गोष्ठी का संचालन कर रहे महासचिव बी आर सिंगला ने संस्था का सारे साल तन मन धन से सहयोग करने वाले सभी उपस्थित सदस्यों को आश्वश्त करते हुए कहा कि समाज की समस्त कार्यकारिणी अपने एजेंडे के प्रति संकल्पबद्ध है। पिछले कई वर्षों से समाज के लिए जमीन लेने के कड़े प्रयास किये जाने और मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बार बार आश्वासन के बावजूद अभी तक जमीन न मिलने पर सभी सदस्यों ने शासन प्रशासन के प्रति गहरा रोष व नाराजगी व्यक्त की।इस कार्य के लिए एक 11 सदस्यीय समिति बनाये जाने का निर्णय लिया गया जो मंत्री से बात कर जल्दी जमीन दिलाये जाने के लिए दवाब बनायेगी ।आने वाले वर्ष के 18 कार्यक्रमो में डलहौज़ी यात्रा,विशाल योग कार्यक्रम, तीज महोत्सव,अग्रसेन जयंती, दिवाली मेला,24वां वार्षिक महोत्सव,रक्तदान कैंप तथा जरूरमन्दों के लिए वस्त्र संग्रह आदि आदि प्रमुख आयोजन शामिल हैं। अंत में अध्यक्ष् डी के माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद किया।