वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31ने श्री अग्रसेन जी की 5142वीं जयंती के शुभ अवसर पर 142 थालियों के साथ महाआरती का आयोजन किया।
CITYMIRRORS-NEWS-वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31ने श्री अग्रसेन जी की 5142वीं जयंती के शुभ अवसर पर 142 थालियों के साथ महाआरती का आयोजन किया। सेक्टर 28 हुडा मार्किट के पास अग्रसेन जी के विशाल चित्र के समक्ष अध्यक्ष् डी के माहेश्वरी के नेतृत्व में सैंकड़ों वैश्य जनों ने अग्रसेन जी का पूजन व् आरती कर उनके सिद्धन्तों एवं आदर्शों पर चलने का सामूहिक संकल्प लिया। इस अवसर पर अग्रसेन जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज के महासचिव बी आर सिंगला ने कहा कि अग्रसेन जी समानता,समरसता, अहिंसा एवं समाजवाद के प्रबल समर्थक थे।उनके आदर्शों पर चलकर ही समाज एवं राष्ट्र को सशक्त व स्वाभिमानी बनाया जा सकता है, इस अवसर पर वैश्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष् आई डी महाजन,धनेश मंगला,विष्णु गुप्ता, बलराज गुप्ता,नानक चन्द अग्रवाल,पी डी गर्ग,टी पी माहेश्वरी,विनेश अग्रवाल,पवन गोयल,परवीन सिंगला, प्रह्लाद राम अग्रवाल,ललित खण्डेलवाल,अरुण मित्तल,अरुण गुप्ता,रविकांत,कपिल गर्ग,अमरीश गोयल, बनवारी लाल, अशोक सिंघल,अमित जैन,आर सी मंगला, शाम लाल गुप्ता, जे पी सिंघल आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए।