तीन वर्षों से योग कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा वैश्य समाज
CITYMIRRORS-NEWS-वैश्य समाज सेक्टर 28,39,30 ,31के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून को सेक्टर 30 पुलिस लाइन के ग्राउंड में होने वाले योग महाकुम्भ में आमंत्रित करने के लिए आज वैश्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिला।इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने योग कार्यक्रम में उपस्थित रहने की सहमति देते हुए कहा कि 21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित होना भारत की सांस्कृतिक विजय है।तथा सम्पूर्ण विश्व अब भारत की महान संस्कृति को अपनाने की ओर अग्रसर है। लगातार तीन वर्षों से योग कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे वैश्य समाज के अध्यक्ष् डी के माहेश्वरी एवम महासचिव बी आर सिंगला ने बताया कि अब की बार का कार्यक्रम संख्या व व्यवस्था की दृष्टि से यादगार कार्यक्रम सिद्ध होगा। सिंगला ने जानकारी दी कि रविवार 18 जून को प्रातः9 बजे मैगपाई होटल में महानगर की सभी प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है जिसमे योगिराज डॉ ओम प्रकाश जी योग का महत्व बताते हुए सभी को कायर्क्रम में आने के लिए प्रेरित करेंगे। आज मंत्री से मिलने वालों में डी के माहेश्वरी,बी आर सिंगला,पी डी गर्ग,टी पी माहेश्वरी, विनेश अग्रवाल,प्रह्लाद राम व् संजीव जैन सम्मिलित हुए।