पलवल में वरूण एक गूंज फाउंडेशन ने किया लघु सचिवालय का घेराव ।
CITYMIRRORS-NEWS-पलवल में शान्ति स्कूल रेलवे रोड में D.P. द्वारा लड़की के साथ छेड़ छाड़ व विरोध करने पर चौथी मंज़िल से उसे धक्का दे दिया गया था। जिसमें बच्ची को गम्भीर चोटें आयीं हैं, लेकिन F.I.R. दर्ज कराने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कारवाई ना लिए जाने पर आज एसपी ऑफिस का घेराव किया गया। जिसमें उन्हें चेतावनी दी गयी है की यदि जल्दी ही दोषी डीपी. की गिरफ़्तारी नहीं की गयी व स्कूल के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं हुई तो एक बड़ा आंदोलन होगा। जिसका उत्तरदायी प्रशासन स्वयं होगा। इस पर एसपी ने 2 दिन का वक़्त माँगा है गौरतलब है कि पलवल में बीती 28 मई को स्कूल की छत से फेंकी गई 12वीं क्लास की खिलाडी छात्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस आरोपियों को अरेस्ट कर पीडित खिलाडी छात्रा को न्याय दिलाने के लिए काम करे। वरूण एक गूंज फाउंडेशन की ओर से लघु सचिवालय का घेराव किया और आरोपी को अरेस्ट करने की मांग की। फाउंडेशन के अध्यक्ष वरूण ने कहा कि एक खिलाडी छात्रा के साथ जबरदस्ती की गई। छात्रा ने जबरदस्ती का विरोध किया तो उसे छत्त से धक्का देकर गिरा दिया गया। पुलिस मामले को लेकर चुप्पी साधे रही। घटना के 12वें दिन भी आरोपियों को अरेस्ट नहीं करना पुलिस की लापरवाही और आरोपियों से मिलीभगत का प्रमाण है।