पर्यावरण की सुरक्षा से ही मानव जीवन का अस्तित्व बचेगा । वासदेव अरोड़ा
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने व्यस्त और कीमती समय से कुछ समय निकालकर पौधरोपण करें और मानव जाति की रक्षा का संकल्प लें। यह सबको मालूम है कि जब तक हम पर्यावरण की रक्षा नहीं करेंगे हमें न तो शुद्ध हवा मिलेगी और न ही पानी। अरोड़ा ने हरियाणा सरकार के तलाबों को जिर्णोद्वार हेतु प्रयासों को महत्तवपूर्ण बताते हुऐ डेफोडिल क्लब के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि जल संचय, पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता आज के समय के महत्वपूर्ण पहलू हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वासदेव अरोड़ा, गंगाशरण मिश्र, एनके गर्ग, सुरेश शर्मा, दाऊजी सिंह, अनिल खुराना, ईश दूरेजा, एनके गर्ग, वाईपी भल्ला, जगदीश वर्मा, आरएस मलिक, अमर सिंह, आरडी शर्मा, रेखा शर्मा, लता शर्मा, जीआर बिजलवान, डॉ. कश्यप, बीएम शर्मा, सुरेश कटारिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। पार्क में सैर कर रहे सभी लोगों ने डेफोडिल क्लब ने पार्क में स्वच्छता के प्रति निरन्तर प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। क्लब के प्रधान सुरेश शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अतिथियों एवं कार्यक्रतों के सहयोग का धन्यवाद करते हुऐ कहा कि डेफोडिल क्लब पर्यावरण संरक्षण हेतु गम्भीरतापूर्वक निरन्तर प्रयासरत है।