अग्रसेन जयन्ती पर वैश्य समाज ने की महाआरती।
CITYMIRR0RS-NEWS- वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 ने आज श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती पर 101 थालियों से महाआरती कर अग्रसेन जी के को स्मरण किया।सेक्टर 28 के व्यस्तम चौराहे पर श्री अग्रसेन जी के विशाल चित्र के समक्ष समाज के अध्यक्ष डी के माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज सैकेंडों वैश्य अग्रवाल जनों ने अग्रसेन जयंती मनाई।
इस अवसर पर समाज के महासेवक बी आर सिंगला ने अग्रसेन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अग्रसेन जी के सिंद्धांत एवं आदर्श आज भी प्रसांगिक हैं। समानता, समाजवाद,अहिंसा एवं समाज सेवा की वैश्य समाज के लोगों में कूट कूट कर भरी हुई भावना अग्रसेन जी के ही दिए हुए संस्कार हैं। सिंगला ने बताया कि जिले की सबसे बड़ी वर्ष 1993 में स्थापित हमारी इस संस्था से आज सक्रिय रूप से 825 परिवार जुड़े हैं।आगामी 25 नवम्बर को समाज का 2000 की संख्या का भव्य एवं विशाल सिल्वर जुबली महोत्सव सेक्टर 21 के द पैलेस बैंक्वेट में आयोजित किया जायेगा। महाआरती के कार्यक्रम में आई डी महाजन,बी आर सिंगला,विष्णु गुप्ता,बलराज गुप्ता,टी पी माहेश्वरी, रविकान्त सिंघल, पी डी गर्ग, पवन गोयल,अरुण मित्तल, अरुण गुप्ता,नानक अग्रवाल, मनमोहन सोमानी,जे बी जैन,परवीन सिंगला, आर सी मंगला,ललित खण्डेलवाल,दीप चन्द गुप्ता, श्याम बागला आदि आदि उपस्थित हुए।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments