डी-मार्ट ब्रांडेड कपड़ों का खुला शोरूम ,वासुदेव अरोड़ा ने किया शुभारम्भ।
फरीदाबाद में डी-मार्ट के नाम से ब्रांडेड कपड़ों का खुला शोरूम
फरीदाबाद। रविवार को फरीदाबाद की बाटा कालोनी में मल्टीब्रांड रेडिमेड परिधानों की नई और आधुनिक प्रतिष्ठान डी मार्ट के नाम से शोरूम का शुभारंभ हुआ। शहर के वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता वासुदेव अरोड़ा ने इस नवीनतम श्रृंखला के शोरूम का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर वासुदेव अरोड़ा ने बताया कि डी-मार्ट एक मल्टीब्रैंड शोरूम है जहां ब्रांडेड रेडिमेड कम्पनियों के शट्र्स, ट्राउजर्स, टी शट्र्स, जीन्स आदि एक ही छत के नीचे सुलभ कीमत पर उपलब्ध हैं। डी-मार्ट के संचालक युवा व्यवसायी देवदत्त शर्मा ने बताया कि बेहतर क्वालिटी के ब्रांडेड रेडिमेड कपड़ों की भी मनपसंद स्टॉक यहां क्रेेताओं को मिलेगा। पूरी तरह से वातानुकूलित इस आधुनिक और ट्रेंडी शो रूम की साज सज्जा ग्राहकों को किसी बड़े शहर के शॉपिग मॉल स्थित शोरूम से स्थित शोरूम से कमतर प्रतीत नही होगा। इस अवसर पर जगदीश वर्मा, जुगल किशोर, विनोद मग्गू, आशु जैन, रेखा, वैभव, योगिंद्र सिंह, गुंजन अरोड़ा आदि उपस्थित थे।