मोहन ऋषि स्कूल की छात्रा वीनस गौतम ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन।
छात्रा वीनस गौतम ने 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में अव्वल रही
CITYMIRRORS-NEWS-सोमवार को 10वीं हरियाणा बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आ गए। जिसमें इस बार पिछले साल के मुकाबले कुछ प्रतिशत अच्छा रिजल्ट रहा । पिछले साल जहां 34 प्रतिशत के करीब रिजल्ट रहा । वहीं इस बार करीब 38 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इसमें बसेलवा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद स्थित मोहन ऋषि स्कूल की छात्रा वीनस गौतम ने 91 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में अव्वल रही । वीनस ने अपने माता पिता के साथ ही स्कूल का नाम भी रोशन किया। वीनस ने 500 में से 455 नंबर हासिल किए। वीनस ने इग्निश में 94, विज्ञान में 95समाजिक में 90 फीसदी। वहीं निकिता ने हिंदी में 94 फीसदी अंक प्राप्त किए। छात्रा काजल यादव ने शारिरिक विज्ञान में 88 फीसदी अंक प्राप्त किया है। विद्यालय की प्रिंसिपल रुचि शर्मा ने सभी छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई दी। वहीं विशेष रुप से वीनस गौतम का मुंह मीठाकर गले लगा लिया। और कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नार सही मायने तभी पूरा हो सकता है। जब बेटियां ऐसे ही अपने माता पिता स्कूल और समाज का नाम रोशन करती है। मै अन्य स्टूडेंट्स को भी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।