विधानसभा चुनावों में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिये किसी भी विरोधी पार्टी से महागठबंधन कर सकती इनेलो । अभय सिंह चौटाला
Citymirrors.in-इनेलो के प्रदेश प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा विरोधी पार्टियों के महागठबंधन होने की संभावना को और मजबूत कर दिया है। अभय ने कहा कि इनेलो अभी तक किसी के भी पास गठबंधन करने के लिए नहीं गया, यदि भाजपा को प्रदेश में सत्ता से बाहर करने के लिए कोई पार्टी उनके पास आकर गठबंधन, महागठबंधन की बात करती है, तो वे उसके बारे में अवश्य सोचेंगे।चौटाला शनिवार को सेक्टर-59 में हरियाणा सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आए थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इनेलो विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ सदन में हुई बातचीत के बारे में बताया कि वे उनके पास बैठे थे और उनसे ईडी ने पूछताछ की थी। इसके बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। वे अपनी सीट से बैठ कर उनसे तबीयत के बारे में पूछ रहे थे, लेकिन शोर-गुल ज्यादा होने के कारण उन्हें सुनाई नहीं दे रहा था। इसलिए वे उनके पास चले गए और उनका हालचाल पूछा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर चुटकी लेते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाने का कांग्रेस विरोध कर रही है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा 370 को खत्म करने के फैसले को सही बता रहे हैं। इसका मतलब जल्दी ही हुड्डा कांग्रेस को छोड़ने वाले हैं।