विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद घरौड़ा मिडिल स्कोलर्सिप टेस्ट क्लास का आयोजन रविवार को।
CITYMIORRORS-NEWS-प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन देने और उनकी काबिलियत को आगे बढ़ाने का जिम्मा विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ब्रांच एक ग्रेटर फरीदाबाद घरौड़ा ने उठाया है। शिक्षण संस्थान की और से मिडिल स्कोलर्सिप टेस्ट क्लास का आयोजन किया जा रहा है। ज्यादा जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि प्रतिस्पर्था के इस दौर में आगे रहने के लिए जरुरी है कि बच्चों को छोटी उम्र से ही ऐसे कॉंपिटिशन में भाग लेने के लिए प्रोत्सहान किया जाए। इसलिए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने पहली कक्षा से लेकर के नौवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए रविवार को समय -10 बजे से मिडिल स्कोलर्सिप टेस्ट का आयोजन किया है। इस तरह के टेस्ट का आयोजन फरीदाबाद में पहली बार किसी स्कूल के द्वारा किया जा रहा है। और इसके लिए किसी भी बच्चे को कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। यह कॉंपिटिशन पूरी तरह निशुल्क होगा । डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 9911527007, 9811674008 पर संपर्क किया जा सकता है।